IND vs NZ 5th T20I: Team India's Predicted Playing XI, Pant & Kuldeep may get chance |वनइंडिया हिंदी

2020-02-01 34

Team India's Predicted Playing XI for 5th T20I, Team India has given chance to three players to show their class in the middle but unfortunately, two of them failed to make things happen, the team management give them another go, And Rishabh Pant and Kuldeep Yadav will get a chance in 5th T20I.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाना है। सीरीज में शानदार खेल दिखाते हुए भारत ने 4-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। चौथे टी20 में तीन बदलाव करने वाली टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में भी बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। कप्तान विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।

#INDvsNZ #5thT20I #PredictedXI